Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड के इस कक्षा में लागू हुआ एनसीईआरटी सिलेबस

प्रयागराज| यूपी बोर्ड के 11वीं कॉमर्स के छात्र-छात्राएं इस साल व्यवसाय अध्ययन विषय के अंतर्गत व्यवसाय का सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यावसायिक नैतिकता, पर्यावरण संरक्षण में व्यवसाय की भूमिका नहीं पढ़ेंगे। बोर्ड ने 2020-21 सत्र से 11वीं कॉमर्स में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया है। शासन ने 18 सितंबर को इसकी मंजूरी दी जिसके बाद 24 सितंबर को गजट जारी करते हुए सिर्फ इस साल के लिए कोर्स में 30 प्रतिशत की कमी की गई है। कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हुई है।

यूपी बोर्ड 11वीं कॉमर्स

गोंडा : मारपीट के मामले में प्रधानाध्यापिका समेत तीन अध्यापिकाएं निलंबित

बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में 20 जुलाई को ही 30 फीसदी की कटौती कर दी थी। लेकिन 11वीं वाणिज्य का शासनादेश देरी से आने के कारण इसमें देरी हो गई। इस सत्र के लिए संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को व्यवसायिक सेवाएं (बैंकिंग, बैंकों के प्रकार, वाणिज्यिक बैंक के कार्य, ई-बैंकिंग, बीमा आदि) व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार-2 नहीं पढ़ेंगे।

लेखाशास्त्र विषय में जो कमी की गई है उसमें इकाई 3 से बैंक समाधान विवरण, इकाई 4 से प्रावधान और संचय, इकाई 5 से अपूर्ण अभिलेखों के खाते तथा इकाई 7 से डाटाबेस प्रबंध पद्धति के प्रयोग द्वारा लेखांकन प्रणाली शामिल है।

Exit mobile version