Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

Baba Siddiqui

Baba Siddiqui

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फायरिंग की घटना बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी। उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी। वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है। इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बारे में जानिए

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वे अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे।

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में सक्रिय हैं। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे।

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को भाजपा नेता आशीष शेलार ने हराया था।

Exit mobile version