Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल होगा NDA का एग्जाम, पहली बार शामिल होंगी महिलाएं

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) कल एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) परीक्षा का आयोजन करेगा। कल की एनडीए परीक्षा ऐतिहासिक होगी क्योंकि पहली बार महिलाएं इसमें शामिल होने जा रही हैं। दो लाख से अधिक महिला उम्‍मीदवार पहली बार परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू हो जाएगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे शुरू होगी। यह परीक्षा इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में 400 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा के संबंध में कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं। परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी। सभी को फेस मास्क पहनकर आना है। परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य होगा।

Children Day: जानिए 14 नवंबर से पहले कब मनाया जाता था बाल दिवस

परीक्षा के समय से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। सुबह 9.50 तक उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना होगा।

परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

Exit mobile version