Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उद्याेगवार एवं क्षेत्रवार अध्ययन की जरुरत : गडकरी

नितिन गडकरी

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योगवार और क्षेत्रवार अध्ययन पर बल देते हुए शुक्रवार को कहा कि सामाजिक सूक्ष्म वित्त संस्थान को अंतिम रुप दिया जा रहा है जिससे उद्यमियों, व्यवसायियों और दुकानदाराें जैसे छोटे कारोबारियों को 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

श्री गडकरी ने यहां छोटे उद्योग संगठनों की एक बैठक को वेबिनार के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि मूल समस्याओं के समाधान के लिए नीतियां बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक उद्योग और क्षेत्र का व्यापक स्तर पर अध्ययन करना होगा और इसके परिणाम के आधार पर नीतियां निर्धारित करनी होगी। उन्होंने कहा कि ये अध्ययन प्लास्टिक, परिधान, चमड़ा, पेट्रोरसायन आदि उद्योगों पर किये जाने चाहिए। इससे उद्योगों की समास्यायें जानने में मदद मिलेगी और उनका समाधान हो सकेगा।

नियमों का पालन न करने पर RBI का चार बैंकों को झटका, लगाया लाखों रुपए का जुर्माना

केंद्रीय मंत्री ने उद्योगों से आत्मनिर्भर अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आयात घटाया जा सकेगा और रोजगार के अवसर बढायें जा सकेंगे। इससे देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होेंने कहा कि देश भर में ग्रामीण, आदिवासी और कृषि क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है सामाजिक सूक्ष्म वित्त संस्थान को अंतिम रुप दिया जा रहा है जिससे उद्यमियों, व्यवसायियों और दुकानदाराें जैसे छोटे कारोबारियों को 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि काेरोना महामारी के कारण परस्पर सुरक्षित दूरी जरुरी हो गयी है। इसको देखते हुए सरकार डिजीटलीकरण पर जोर दे रही है। उन्होंने उद्याेग संगठनों से डिजीटलीकरण अपनाने और इसमें सहयोग करने काे भी कहा।

Exit mobile version