लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के दो करोड़ टेस्ट पूरे होने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के खिलाफ लगातार सतर्कता बरतने की जरूरत है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने और समय-समय पर हैण्ड वाॅशिंग के लिये प्रेरित किया जाए।
श्री योगी ने शनिवार को अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों की भर्ती में कोई समस्या न पेश आए।
विदेश की नौकरी छोड़ लौटे और अब लोगों के जीवन में भी घोल रहे मिठास
उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन पूरी सक्रियता से किया जाए। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए। ज्ञातव्य है कि अब तक प्रदेश के 14 करोड़ लोगों सेे सर्विलांस के माध्यम से सम्पर्क किया गया और उनकी फोकस टेस्टिंग की गई। इससे कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने में मदद मिली है।
बैठक में श्री योगी और मौजूद अधिकारियों ने दिवंगत आईएएस अधिकारी अजय सिंह के प्रति दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।