भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में अपने गानों और विवादों से तहलका मचाने वाले नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘होई प्यार ना दोबारा’ (Hoi Pyar Na Dobara) रिलीज हो गया है। बता दे भोजपुरिया म्यूजिक लवर्स को नीलकमल के गाने बहुत पसंद आते हैं। हाल ही में सिंगर का गाना ‘प्यार में बपवा दिवार भईल बा’ यूटयूब पर गदर मचा रहा था। अब उनका नया वीडियो सॉन्ग भी रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है।
भोजपुरी स्टार रवि किशन की फिल्म ‘राधे’ का गाना सोशल मीडिया पर छाया
बता दे गाना आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कल यानी 12 जून को रिलीज हुआ है जो खूब धूम मचा रहा है। इस गाने ने पहले ही दिन लाखों व्यूज हासिल कर लिए थे और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गाने की बात करें तो इसमें नीलकमल सिंह की गायकी के साथ ही उनका स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मस्तीभरे गाने के बाद अब ये सैड सॉन्ग भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि नीलकमल सिंह के इस गाने को लिखा है गीतकार आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने जबकि म्यूजिक दिया है लॉर्ड जी ने याद दिला दें कुछ दिन पहले नीलकमल सिंह और फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बीच तब विवाद हो गया था, जब नीलकमल ने अक्षरा पर बेहद भद्दा गाना गाया था।