सर्दियों के इन दिनों में सर्द हवाओं का त्वचा और बालों पर गहरा असर पड़ता हैं। इन दिनों में इनकी सही देखभाल बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आप नीम (Neem) का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसे आयुर्वेद में बहुत गुणकारी बताया गया हैं। नीम (Neem) में विटामिन ई-सी, कैरोटीनॉयड, लिनोलिक एसिड, ओलिक एसिड, स्टीयरिक एसिड और पामिटिक एसिड जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा के साथ बालों की सेहत को भी मजबूत बनाने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह नीम के इस्तेमाल से बाल और त्वचा का ख्याल रखा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में…
बालों का झड़ना रोके
नीम तेल (Neem Oil) में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो गंजेपन को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा नीम के पानी से सिर धोने पर बालों का झड़ना बंद होता है और वो लंबे व मजबूत होते हैं।
डैंड्रफ का इलाज
नीम (Neem) के अर्क में पाए जाने वाले गेडुनिन और निंबिडोल में एंटी-फंगल गुण रूसी को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इससे सिर में होने वाली सूजन, खुजली, जलन, फंगल इंफेक्शन की समस्या भी दूर होती है।
जूंओं का करे खात्मा
नीम के तेल में सिर की जुओं को मारने की क्षमता होती है। अध्ययन के मुताबिक, नीम तेल या शैंपू 20 मिनट के अंदर जूंओं को मार सकता है। इसमें मौजूद कीटनाशक एजेंट जूं के विकास और प्रजनन को रोकने में भी कारगार है।
बालों को समय से पहले सफेद होने से रोके
बालों का समय से पहले सफेद होना कई कारणों से हो सकता है, लेकिन अगर सफेद होने का कारण हार्मोनल असंतुलन, सूरज की क्षति या तनाव। मगर, नीम (Neem) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं।
मुंहासे का इलाज
नीम (Neem) के जीवाणुरोधी गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इसके लिए आप नीम पेस्ट में गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर लगाएं।