नई दिल्ली| बिहार के सरकारी/ प्राइवेट मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2020 (NEET 2020) की कट ऑफ सूची बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्पटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से जारी की जाएगी। यह कट ऑफ राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों के लिए जारी की जाएगी।
छोटी कंपनियों में निवेश आने से ऊंचे रिटर्न की उम्मीद
ऑल इंडिया कोटा की सीटों की कट ऑफ से राज्य कोटे की सीटों का कट ऑफ कम होता है। हलांकि हर साल कट ऑफ बदलती रहती है। छात्रों को यह जानना जरूरी होता है कि वह कट ऑफ के किस लेवल तक पहुंच पाते हैं। इस बात को समझने में पिछले साल का कट ऑफ काफी मददगार साबित हो सकता है।
यहां नीट 2019 का ऑल इंडिया कोटा और बिहार कोटा (State) के दिए गए कट ऑफ से आप समझ सकते हैं कि किस कॉलेज में कितना कट ऑफ जाता है-
कॉलेज का नाम – रैंक – स्कोर
- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया – 9838 – 591
- दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय – 7575 – 601
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर – 9201 – 594
- नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना – 5760 – 610
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया – 10398 – 590
- वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नालंदा – 7599- 601
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना – 4521- 617
- श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर – 9292 – 594
- पटना मेडिकल कॉलेज, पटना – 1973 – 637