Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET, JEE एग्जाम तय तारीख पर होंगी : अमित खरे

नई दिल्ली। केंद्रीय एजुकेशन सेक्रेटरी अमित खरे ने नीट और जेईई एग्जाम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि नीट और जेईई एग्जाम नहीं टाले जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने बहुत स्पष्ट आदेश दिए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के बीच स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स भी इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करते रहे हैं।

लखीमपुर खीरी में 48 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1530 पहुंची

बीजेपी एमपी सुब्रमह्ण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर संकेत दिए थे कि नीट और जेईई मेन की सितंबर में होने वाली परीक्षाएं तीसरी बार टाली जा सकती हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात भी कही थी, लेकिन अब सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि परीक्षाएं समय पर ही करवाई जाएंगी।

दो बार टाली जा चुकी हैं परीक्षाएं

कोरोना वायरस के चलते नीट और जेईई मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है। पहले ये परीक्षाएं मई में होनी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में करवाने का फैसला किया गया। हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला किया गया। अब जेईई मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है।

Exit mobile version