Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET: चेकिंग के नाम पर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए, मचा बवाल

NEET

NEET

कोल्ल्म/ कोटा। केरल के कोल्ल्म में NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा देने आई छात्राओं से सख्ती के नाम पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अंडरगारमेंट्स उतारवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हालांकि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा। करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया। इस वजह से परीक्षा के दौरान ये स्टूडेंट्स मानसिक रूप से बेहद परेशान रहे।’

एक और छात्रा के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी से कहा गया कि आपने परीक्षा में ड्रेसकोड का पालन नहीं किया है और अंडरगारमेंट्स उतारने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। कई और छात्राओं से ऐसा करने को कहा गया। इनमें से कुछ तो रोने लगीं।’ बता दें कि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी और यह घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है।

सिक्किम पुलिस के जवान ने 3 साथियों को मारी गोली, 2 की मौत

कोटा में हिजाब को लेकर हुआ विवाद

राजस्थान में कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर पर चार मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं। इन्हें गेट पर पुलिस वालों ने रोक लिया। छात्राएं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने समझाते हुए उन्हें ड्रेसकोड का हवाला दिया। फिर भी वो नहीं मानीं। उनके परिवार वाले भी अड़ गए। इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय होगा, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगी।

हालांकि प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है। एएसआई गीता देवी ने बताया कि पुलिस ने गेट के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी। कुछ स्टूडेंट्स ने पूरे कपड़े पहने हुए थे, उन्हें कड़ाई से जांच करने के बाद अंदर जाने दिया गया। जिन छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था, उनको साइड में किया था। परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले भी तलाशी ली गई।

Exit mobile version