नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2020 की ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो रविवार को खोल दी। यदि किसी अभ्यर्थी को नीट परीक्षा के प्रश्नों या उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह 27 सितंबर से 29 सितंबर को दोपहर दो बजे तक एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकता है।
सर्व शिक्षा अभियान टीईटी क्वालीफाई शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
नीट 2020 का आयोजन 13 सितंबर को किया गया जिसकें आंसर की एनटीए ने 26 सितंबर 2020 (शनिवार) को जारी कर दिए थे। नीट 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से नीट 2020 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि नीट में पंजीकृत कुल 15.97 छात्रों में से 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। आंसर-की जारी होने पर उन्हें उत्तरों के प्रति आपत्ति जताने का मौका भी दिया जाएगा।
पांच अक्टूबर को जारी होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो परीक्षा के एक महीने बाद नीट के नतीजे जारी कर दिए गए थे। पिछले साल राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने नीट की परीक्षा में टॉप किया था। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए थे।