जयपुर| राजस्थान के सीकर में नए राजकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी और तीन मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की अनुमति से राज्य में एमबीबीएस कोर्स की सीटों में 230 की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू करने तथा अजमेर व उदयपुर में एमबीबीएस की 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इस स्वीकृति से राज्य में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है। गत वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार गत दो साल में राज्य में एमबीबीएस की 880 सीटें बढ़ी हैं।
राजस्थान में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी की भर्तियां
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गेलरिया ने बताया की वर्ष 2018 में राज्य में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थीं जो बढ़कर अब 2830 हो गई हैं।
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई है।
डोटासरा ने ट्वीट किया, ”बहुप्रतीक्षित सीकर मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की अनुमति मिल गई है। यह राज्य की कांग्रेस सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही नतीजा है कि सीकरवासियों को उनका हक़, उनका मेडिकल कॉलेज मिला है।”