मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से 28 सितंबर को NEET PG काउंसलिंग 2023 के राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट, यानी mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने NEET PG काउंसिलिंग 2023 के लिए पीजी पाठ्यक्रमों (मेडिकल/डेंटल) के लिए कट-ऑफ प्रतिशत कम कर दिया है. सभी कैटेगरी में उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत शून्य कर दिया गया है.
राउंड 3 के लिए पंजीकरण 22 सितंबर को शुरू हुआ था और 25 सितंबर, 2023 को बंद हो गया. 26 और 27 सितंबर को सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया की गई और आज सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट आ गया है.
NEET UG काउंसलिंग 2023 राउंड 3 रिजल्ट ऐसे देखें-
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होम पेज पर दिए NEET PG काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘NEET PG 2023 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट’ लिखा है.
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 5: यहां मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका NEET PG काउंसलिंग 2023 राउंड 3 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 7: यहां अपने परिणाम जांचें और फ्यूचर के लिए डाउनलोड करें.
पकडे़ गए 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले, सोना-चांदी और नकदी भी बरामद
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार जिनके नाम सीट एलॉटमेंट रिजल्ट पर होंगे, उन्हें 29 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2023 के बीच अपने एलॉटमेंट कॉलेज/संस्थान को रिपोर्ट करना होगा. एमसीसी 9 अक्टूबर को स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.