Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

21 मई को ही होगी NEET PG की परीक्षा, SC ने खारिज की याचिका

NEET PG

NEET PG

नई दिल्ली। नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। एससी ने कहा है कि नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी।

उन हजारों लोगों को कठिनाई नहीं हो सकती है जो कुछ अन्य लोगों की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

NEET PG छात्रों के समर्थन में उतरा IMA, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र 

यानी की नीट पीजी परीक्षा की निर्धारित तारीख (NEET PG 2022 date) वही रहेगी। 21 मई को नीट पीजी 2022 (NEET PG) परीक्षा की तारीख तय की गई थी। जल्द ही नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।

जल्द जारी होंगे NEET PG के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

21 मई 2022 को नीट की परीक्षा है और एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट (SC Verdict) को फैसले के बाद ये साफ हो गया है कि परीक्षा की तारीख को किसी भी कीमत पर नहीं बदला जाएगा।

नीट पीजी के उम्मीदवार लगातार एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे थे। वहीं स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी को भी लेटर लिख कर एग्जाम स्थगित करने की अपील की थी। हाल ही में आईएमए ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की अपील की थी। हालांकि इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद परीक्षा को लेकर साफ कर दिया है।

Exit mobile version