Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी NEET PG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

NEET PG

NEET PG

NEET PG परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा घटनाक्रम हुआ है। अदालत के अब आदेश के मुताबिक 3 अगस्त को सिंगल शिफ्ट में नीट पीजी 2025 की परीक्षा आयोजित होगी। सुप्रीम कोर्ट ने एनबीई के आवेदन को मंजूर कर लिया है। आज की सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि सिंगल शिफ्ट में परीक्षा कराने की वजह से तिथि को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। यही मांग हमने आवेदन में की है।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको इतना समय क्यों लग रहा है? इस पर एनईबी के वकील ने कुछ बातें कहीं। फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बहुत ज्यादा समय है। पूरी प्रक्रिया में देरी हो रही है। एनबीई ने कहा कि कुल 2 लाख 50 हजार के करीब उम्मीदवार हैं। लगभग 450 केंद्र थे। चूंकि हमें एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करनी है, इसलिए हमें कम से कम 500 केंद्रों की आवश्यकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछे तल्ख सवाल

केंद्रों की पहचान करने, सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने और छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने की अनुमति देने में समय लगेगा। इस पर जस्टिस पीके मिश्रा ने कहा लेकिन आपको 3 अगस्त तक का समय चाहिए? इतना समय क्यों?

वहीं, जस्टिस मसीह ने कहा कि आपने प्रक्रिया शुरू भी नहीं की है। जबकि आदेश 30 मई को पारित हुआ था। उसके बाद आपने क्या किया? इससे देरी हो रही है। आपको दो महीने क्यों चाहिए?

NEET PG परीक्षा पोस्टपोन, जानें कब होगी परीक्षा

इस परएनबीई ने कहा कि हमें केंद्रों की संख्या दोगुनी करनी होगी। फिर हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्र सुरक्षित हों, इसमें समय लगेगा। उसके बाद छात्रों को केंद्रों के बारे में सूचित करना होगा।

Exit mobile version