Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET UG 2022 का जारी हुआ नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी (NEET UG 2022) एग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियां चेक कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और 06 मई तक जारी रहेंगे।

ऐसे करें अप्‍लाई

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज को स्‍क्रॉल करें और नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं।

स्‍टेप 3: अब जरूरी डिटेल्‍स चेक करें और अप्‍लाई कर लिंक ओपन करें।

स्‍टेप 4: अपनी जानकारियां दर्ज करें, फीस जमा करें और सब्मिट कर दें।

स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें।

NEET , JEE Main और UGC NET प्रतियोगी परीक्षाओं के बना रहा है प्लान NTA

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा। परीक्षा की अवधि दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे (IST) तक 200 मिनट (03 घंटे 20 मिनट) होगी।

भारत में लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों को NEET UG 2022 के लिए जोड़ा गया है। परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version