Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET UG रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट पर चेक करें स्कोरबोर्ड

NEET UG

NEET UG

NEET UG 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे आज, 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से घोषित किए गए। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है, जब नीट यूजी का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और फिर से सभी अभ्यर्थियों के नतीजे जारी किए। 5 मई को हुई NEET UG परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 4 जून को जारी किया गया था। कुल 67 टाॅपर्स घोषित किए गए थे, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक होने का आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

आईएएस पूजा खेडकर विवाद के बीच UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज, 20 जुलाई को एनटीए ने एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज NEET UG का रिजल्ट घोषित किया। नतीजे एग्जाम में शामिल सभी 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के घोषित किए गए हैं। अब इसके आधार सुप्रीम कोर्ट नीट मामले में अगली सुनवाई करेगा।

NEET UG रिजल्ट इन स्टेप्स में करें चेक

– एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
– यहां NEET UG 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब रोल नंबर की मदद से चेक करें।

Exit mobile version