Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET UG एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

NEET UG Admit Card

NEET UG Admit Card

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 (NEET UG)  के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।  मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी किए गए।

एनटीए ने बताया कि नीट यूजी 2022 का आयोजन 17  जुलाई 2022, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। नीट 2022 के लिए इस साल 1872341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा देश के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी एडवांस्ड इंटीमेशन स्लिप पहले ही 28 जून को जारी की जा चुकी है।

छात्र ऐसे प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड:

एनटीए ने बताया कि नीट की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर छात्र अपनी डेट ऑफ बर्थ और अप्लीकेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

नीट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो छात्र  एनटीए के फोन नंबर 011-40759000 या ई-मेल at neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। एमबीबीएस की 90,000 सीटों के लिए होगी परीक्षा:

नीट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीवाईएनएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी और एएच और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों में एडमिशन मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल भारत में एमबीबीएस की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा होगी। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग की 487 औेर बीवीएससी की 603 सीटों के लिए नीट का आयोजन होगा।

Exit mobile version