Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET UG रिजल्ट घोषित, प्रांजल अग्रवाल और प्रबंजन जे बने टॉपर

NEET UG

NEET UG

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी (NEET UG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी (NEET UG) का एंट्रेंस एग्जाम दिया था। परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स अब नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड (NEET UG Scorecard 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था। 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

ये हैं लड़कों के टॉपर्स

  1. प्रबंजन जे
  2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
  3. कौस्तव बाउरी
  4. ध्रुव आडवाणी
  5. सूर्या सिद्धार्थ एन
  6. श्रीनिकेत रवि
  7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
  8. वरुण एस
  9. पार्थ खंडेलवाल

ये हैं लड़कियों की टॉपर्स

  1.  प्रांजल अग्रवाल
  2. आशिका अग्रवाल
  3. आर्य आर.एस
  4. मीमांशा मौन
  5. सुमेघा सिन्हा
  6. कानी यासाश्री
  7. बरीरा अली
  8. रिद्धि वजरिंगकर
  9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी

बाल श्रम से प्रभावित 20 जिलों में ‘नया सवेरा योजना’ का हो रहा संचालन

NEET UG Result 2023 ऐसे चेक करें

स्‍टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर, ‘NEET UG 2023 Result’ लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्‍स जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

स्‍टेप 4: आपका नीट यूजी (NEET UG)  स्कोरकार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें।

स्‍टेप 5: नीट यूजी (NEET UG) रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Exit mobile version