Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतू कपूर ने बहू आलिया और बेटी रिद्धिमा को खास अंदाज में दी करवाचौथ की बधाई

alia

Neetu Kapoor wishes Alia a happy Karvachauth

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने गुरुवार को करवाचौथ (Karva Chauth) के खास मौके पर अपनी बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और बेटी रिद्धिमा कपूर को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी है। नीतू कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट अपनी ननद रिद्धिमा कपूर के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- मेरी ब्यूटीज को करवाचौथ की शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने ‘मेरी जान’ हैशटैग का यूज किया है।

सोशल मीडिया पर नीतू कपूर का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं अपनी माँ नीतू कपूर की इस पोस्ट पर रिद्धिमा ने दिल वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं तो वहीं यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर से सवाल कर रहे हैं कि क्या आलिया भट्ट ने भी व्रत रखा है।

चांद निकलने से पहले कर अवश्य करलें ये काम, वरना अधूरा रह जाएगा करवा चौथ व्रत

दरअसल आलिया भट्ट का शादी के बाद पहला करवा चौथ है और वह प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आलिया भट्ट ने व्रत रखा भी है या नहीं। वहीं कई अन्य आलिया की पहली करवाचौथ को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version