Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतू कपूर ने फोटो पर लिखा- सालों बाद सेट पर वापस लौटी हूं, डर लग रहा है

neetu kapoor

नीतू कपूर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर फिल्म में कमबैक के लिए तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरू की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर मेकअप कराते हुए की फोटो शेयर कर फैन्स को दी।

सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, तीन बच्चों समेत छ्ह की मौत

नीतू कपूर सेट पर वापस लौटने से डरी हुई हैं। उन्होंने लिखा, “सालों बाद सेट पर वापस लौटी हूं। नई शुरुआत के लिए और फिल्मों के मैजिक के लिए, मैं तुम्हारा प्यार और उपस्थिति महसूस कर रही हूं। मां से लेकर कपूर साहब, रणबीर, सभी मेरे साथ रहे। अब मैंने खुद को खुद में ढूंढ लिया है। थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ हो।” इसके साथ ही नीतू कपूर ने रेड हार्ट इमोजी बनाया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतू कपूर ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ फोटो शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि कोरोनावायरस के समय में उनकी पहली फ्लाइट है, जिसे लेकर वह सभी के साथ शूटिंग के लिए रवाना हो रही हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, वरुण धवन और यूट्यूबर प्राजता कोहली मुख्य किरदार में हैं।

Exit mobile version