Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में रोज बजाए शंख, नहीं होगा अतृप्त आत्माओं का वास

Shankh

Shankh

सनातन धर्म में शंख (Shankh) को बहुत पवित्र माना जाता है। शुभ कार्यों और उत्सव में शंख की ध्वनि गूंजने से पूरा वातावरण सकारात्मक और अलौकिक बन जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जो रत्न प्राप्त हुए थे उनमें शंख भी था। धर्म और शंख का गहरा रिश्ता है। देवी देवताओं ने शंख (Shankh) को धारण किया है।

भगवान विष्णु तो हर समय अपने हाथ में शंख (Shankh) धारण करते हैं। धन की देवी मां लक्ष्‍मी को शंख बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं घर में शंख रखने के फायदे।

ज्योतिष शास्त्र में शंख (Shankh) का उपयोग ग्रहों की दुर्बलता केा मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में उपायों के तौर पर शंख के कई अचूक उपाय बताए गए है। घर में फैली नकारात्मकता को दूर करने के लिए शंख (Shankh) के पानी को पूरे घर में छिड़कें। नकारात्मकता दूर होती है।

1.शंख बजाने से फेफड़े पुष्ट होते है।
2.शंख में पानी रखकर पीने से मनोरोगी को लाभ होता है उत्तेजना कम होती है।
3.शंख की ध्वनि से दिमाग व स्नायु तंत्र सक्रिय रहता है।
4.शंख में दूध भर कर रुद्राभिषेक करने से समस्त पापों का नाश होता है।
5.घर में शंख बजाने से नकारात्मक ऊर्जा  व अतृप्त आत्माओं का वास नहीं होता है।
6.शंख सफ़ेद कपड़े में रखने से शुक्र ग्रह बलवान होता है।

Exit mobile version