उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक मरीज तथा लक्षणयुक्त शत-प्रतिशत व्यक्ति को कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव और लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिले के प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जिला,तहसील,ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर पर आपसी समन्वय स्थापित किया जाए जिससे एक भी लक्षणयुक्त व्यक्ति और कोरोना मरीज बिना दवाई के न रहने पाए। सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
श्री शाही नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों से उनका हाल जाना तथा चिकित्सीय सुविधा और साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि प्रत्येक मरीज को स्वस्थ करने का हर संभव प्रयास किया जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति और मौहल्ला निगरानी समितियों को और अधिक क्रियाशील किया जाए। ट्रैसिंग, टैस्टिंग और ट्रीटमेंट को और अधिक प्रभावी करते हुए अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करायी जाए।
यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में हुआ इजाफा, बढ़कर हुई 92.5 फीसदी
उन्होने निर्देश दिये कि प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई भी उपकरण अक्रियाशील न रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन तथा बचाव के बारे में जागरूक किया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक पात्रों को वैक्सीन लगवायी जाए। साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, फाॅगिंग के कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाएं। उन्होने निर्देश दिये कि कोविड मरीजों के साथ-साथ नाॅन कोविड गंभीर मरीजों को भी चिकित्सीय सुविधा की कोई कमी न लगने पाए।