Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निकायों के 223 कार्मिकों को निर्गत हुई कारण बताओ नोटिस

Swachh Survey

Ritu Suhas

लखनऊ: स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 (Swachh Survey) में प्रदेश की निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय निदेशालय से सभी 762 निकायों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता मानकों की निगरानी के साथ डॉक्यूमेंटेशन कार्य को पूर्ण कराया जा रहा। इसमें कुछ निकायों द्वारा डाक्यूमेंटेशन असेसमेंट के अपलोडिंग कार्यों में कमियां पायी गयी। इस पर कार्यवाही करते हुए अपर निदेशक ऋतु सुहास (Ritu Suhas) द्वारा निकायों के 223 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि डाक्यूमेंट असेस्मेंट के अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है और 30 नवम्बर तक डॉक्यूमेंट अपलोड किया जाना है।

वीसी के दौरान पाया गया कि कुछ निकाय द्वारा सही से डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया गया और मानक भी अपूर्ण हैं। ऐसे निकाय अधिकारियों द्वारा बिना परिक्षण किए गलत डेटा भर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित अधिशासी अधिकारी, डिवीजनल डीपीएम एवं आपरेटर का वृहद रूप से टीमवार राज्य मिशन निदेशालय में प्रशिक्षण भी कराया गया एवं वीसी के माध्यम से समय-समय पर निर्देश दिये गए।

महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतारी गई अधिकारियों की टीम

इतने प्रयासों के बाद भी 223 कार्मिकों द्वारा न तो सही से डेटा भरवाया गया है और न ही उक्त गतिविधि की समुचित ढंग से मॉनीटरिंग की गई। ऐसे लापरवाह कार्मिकों पर कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की नोटिस जारी की गयी है।

Exit mobile version