Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापरवाही पड़ी टीम इंडिया पर भारी, पांच क्रिकेटर्स को टीम से अलग रखा गया

rohit sharma

rohit sharma

मेलबर्न। कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में उपकप्तान रोहित शर्मा समेत पांच क्रिकेटर्स को टीम से अलग कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में दिन पर दिन कोरोना के मामलों के चलते बेहद कड़े नियमों के साथ क्रिकेट का आयोजन कर रहा है। ऐसे में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना के प्रोटोकॉल को तोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

नेपाल में प्रचंड ने चीन को दिखाया ठेंगा, केपी शर्मा ओली के खिलाफ तेज करेंगे आंदोलन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए बताया, ‘BCCI और CA पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों बोर्ड यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह बाहर घूमना बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन है या नहीं।’ दरअसल, सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम मेलबर्न में ही अभ्यास कर रही है।

सौरव गांगुली के हार्ट की 3 धमनियां ब्लॉक, डाला गया स्टेंट, कुछ दिन बाद और सर्जरी

1 जनवरी को टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी खाना खाने बाहर निकले थे, वहीं इन खिलाड़ियों से बड़ी चूक हो गई। प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ी सुरक्षा घेरे से निकलकर बाहर तो जा सकते हैं, लेकिन खाना रेस्त्रां के बाहर बैठकर खाना होगा। अब ये पांचों खिलाड़ी आइसोलेशन में रहेंगे।

Exit mobile version