नई दिल्ली| रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) अपने ई-कॉमर्स कारोबार को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर अर्बन लैडर (Urban Ladder) और मिल्क डिलीवरी फर्म मिल्कबॉस्केट (Milk basket) को खरीद सकती है।
कोरोना संकट में लोन मोरेटोरियम के बाद कर्ज में राहत देने की तैयारी शुरू
अर्बन लैडर को खरीदने को लेकर रिलायंस की बातचीत एडवांस लेवल पर है। ये डील करीब तीन करोड़ डॉलर में हो सकती है। इस मामले पर रिलांयस, अर्बन लैडर और मिल्कबास्केट पर रॉयटर्स के सवाल का जवाब नहीं दिया।
चीनी की कीमतों में हो सकता है इजाफा, मिठास होगी फीकी
भारत में अमेजन डॉट कॉम और वॉलमार्ट इंक को टक्कर देने के लिए शुरू किया गया। मुकेश अंबानी ने बीते महीनों में 20 बिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं। ये रिलायंस की डिजिटल शाखा जियो प्लेटफॉर्म के लिए किया गया है।