Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी के बाद पहली बार ‘लव फाइट’ करते नजर आए नेहा और रोहनप्रीत

Neha and Rohanpreet were seen fighting for the first time after marriage

Neha and Rohanpreet were seen fighting for the first time after marriage

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़(Neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। इन्होने हाल ही में एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे। इसमें कोई दोहराई नहीं है कि नेहा कक्कड़ मनोरंजन जगह की एक फेमस सिंगर हैं। नेहा ने अब तक अनगिनत नायाब गानों को अपनी आवाज से सजाया है। वहीं उनके पति रोहन भी एक सिंगर हैं। लेकिन हाल ही में दोनों का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नेहा और रोहन की प्यार वाली नोकझोंक देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों एक दूसरे से लड़ते झगड़े नजर आ रहे हैं।

शुरू हुआ सवाल जवाब का सिलसिला, अमिताभ ने पूछा पहला सवाल

नेहा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा रोहन से जाने को कहती नजर आ रही हैं, जिस पर रोहन नेहा के सिर पर बार बार मारते नजर आ रहे हैं, जिससे नेहा को भी गुस्सा आ रहा होता है, इसके बाद गुस्से में नेहा भी रोहन को मारती हैं। वहीं दूसरी ओर इस गाने के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रही है। बता दे फैंस ये वीडिओ बेहद पसंद कर रहें हैं और दोनों को प्यार दे रहें हैं।

 

Exit mobile version