Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहनप्रीत सिंह संग इस गाने से धूम मचाने आ रही हैं नेहा कक्कड़

neha kakkar rohanpreet singh wedding date

नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत शादी

नई दिल्ली| पॉप्युलर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रोहनप्रीत सिंह संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था। अब नेहा और रोहनप्रीत का वीडियो सॉन्ग नेहू द व्याह 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। यह जानकारी नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

सैनिटाइज़र के कारण कार में लगी आग, राष्ट्रवादी नेता संजय शिंदे की मौत

नेहा कक्कड़ ने वीडियो सॉन्ग का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके साथ रोहनप्रीत सिंह बैठे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में नेहा पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं वहीं, रोहन व्हाइट कुर्ता-पयजामा में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘नेहू दा व्याह’ वहीं, नीचे की ओर लिखा है ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह।’

वहीं, इसी पोस्टर को रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, मुझे जिन दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया। हम ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं। मेरी घरवाली नेहू के साथ मेरा गाना आ रहा है 21 अक्टूबर को।’ इस गाने के लिरिक्स नेहा कक्कड़ ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसका कंपोजिशन किया है।

Exit mobile version