नई दिल्ली| नेहा कक्कड़ ने दुबई से अपने हनीमून की फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत सिंह का रोमांटिक अंदाज लगा। दरअसल, नेहा ने हनीमून की अब तक की सभी फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनके रूम की भी फोटो है जहां दोनों रह रहे थे। उनके पूरे रूम को डेकोरेट किया हुआ है। नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए उस होटल को थैंक्यू किया है जहां दोनों रह रहे थे। नेहा ने लिखा, ‘तुम्हें बहुत प्यार करती हूं रोहनप्रीत सिंह। बेस्ट हनीमून।’
नेहा के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ उनके भाई और बहन ने भी कमेंट किया है। सोनू कक्कड़ ने जहां दिल वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया है वहीं भाई टोनी ने लिखा, ‘ओय होय…कितना सुंदर है।’
करोड़पति मोहिता शर्मा ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट किया शो
वहीं हाल ही में टोनी ने सोनू के साथ भाई दूज सेलिब्रेट किया, लेकिन इस बार नेहा उनके साथ नहीं थीं। टोनी ने सोनू के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘सोनू दी जो मुझे प्यार करती हैं मैं उसकी बहुत वैल्यू करता हूं। शैतान बच्चा इस फ्रेम में मिस है। नेहा कक्कड़ तुम्हारी बहुत याद किया।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले टोनी का गाना लैला रिलीज हुआ है। इस गाने को टोनी कक्कड़ ने गाया है साथ ही गाने के लिरिक्स और उसका म्यूजिक भी उन्होंने लिखा है। वीडियो को ‘देसी म्यूजिक फैक्टरी’ के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है।गाने में टोनी के साथ हेली दारूवाला हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आई।