नई दिल्ली| बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों को बहुत पसंद किया जाता है। वह जो भी सॉन्ग गाती हैं, पॉप्युलर हो जाता है। वह सिंगिंग के साथ डांस करने में भी माहिर हैं। अब नेहा के नए हुनर का पता है, जिसे ढूंढा है उनके भाई टोनी कक्कड़ ने। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हो, जो वायरल हो रहा है।
रंगोली चंदेल ने शेयर किया पुलिस संग बातचीत का स्क्रीनशॉट
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नेहा सोते हुए खर्राटे लेते हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में टोनी कहते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी नेहा सुपरस्टार सिंगर तो है ही लेकिन इस लॉकडाउन में मैंने उनका एक अनोखा टैलेंट ढूंढ निकाला है। इसके बाद कैमरा नेहा की तरफ घूमता है। इस दौरान दिखता है कि नेहा सोते हुए खर्राटे ले रही हैं।
वीडियो रिकॉर्ड करते हुए टोनी गाना गाने लगते हैं तभी नेहा कक्कड़ की नींद खुल जाती है और उन्हें पता चल जाता है कि टोनी उनका सोते हुए वीडियो बना रहे हैं। टोनी भागने लगते हैं तभी नेहा उन्हें तकिया फेंककर मारती हैं। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा है। सिंगर के फैन्स बार-बार उनका वीडियो देख रहे हैं।
‘बिग बॉस 12’ की जसलीन मथारू जल्द ही लेंगी ब्वॉयफ्रेंड संग 7 फेरे
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ हाल ही में मिलकर ‘भीगी-भीगी’ सॉन्ग लेकर आए थे। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। नेहा कक्कड़ ने काला चश्मा, दिलबर, गर्मी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।