Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहनप्रीत सिंह के बर्थडे पर नेहा कक्कड़ ने लिखा इमोशनल पोस्ट

nehupreet

नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत पोस्ट

नई दिल्ली| नेहा कक्कड़ शादी के बाद से पति रोहनप्रीत सिंह के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब आज रोहनप्रीत के बर्थडे पर नेहा ने अपने पति के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है। नेहा ने रोहनप्रीत के साथ 2 फोटोज शेयर की हैं। फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘तुझसे शुरू हुई, तुझपे ही खत्म हो…दुनिया मेरी। हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जिनकी वजह से मुझे पता चला कि जिंदगी जीने लायक है। सबसे ज्यादा केयरिंग पति रोहनप्रीत सिंह। आपको जिंदगी की सारी खुशियां मिले। आई लव यू मेरे पति परमेश्वर।’

प्रेग्नेंट करीना कपूर के साथ चॉकलेट बनाते दिखे बेटे तैमूर

नेहा के इस पोस्ट पर टोनी ने कमेंट किया, ‘आपको बहुत प्यार करता हूं मेरी खूबसूरत अर्धांगिनी जी। इतनी सारी खुशियां देने के लिए थैंक्यू। आपके साथ जिंदगी खूबसूरत है। मेरी खूबसूरत डॉल।’

नेहा और रोहनप्रीत हाल ही में दुबई में हनीमून के लिए गए थे। दोनों ने हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। दोनों तभी पहली बार मिले थे। रोहनप्रीत सिंह ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा।

रोहनप्रीत ने कहा था, ‘हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। मुझे नहीं पता था कि नेहा ने गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं। और, यह भी नहीं जानता था कि ये लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच हो जाएंगी। इस गाने ने अच्छे के लिए मेरी जिंदगी बदली है।’

Exit mobile version