Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेहा राठौर के पति को Drishti IAS से नौकरी से निकाला, टीचर ने दिया जवाब

Himanshu Singh

Himanshu Singh, Neha Rathore

कानपुर। कानपुर के मड़ौली कांड के बाद  ‘यूपी में का बा’ गाने से एक बार फिर चर्चा में आई लोक गायिका नेहा सिंह रठौर को कानूनी नोटिस मिलने के बाद यह विवाद अब उनके घर तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसी गाने की वजह से उनके पति हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को आईएएस कोचिंग सेंटर ‘दृष्टि’ में अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। वो बतौर शिक्षक संसंथान से जुड़े हुए थे।

नेहा के पति हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) ने बताई सच्चाई

हालांकि सोशल मीडिया पर नौकरी से हटाए जाने को लेकर तमाम दावों पर अब नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो।’

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए।’

हालांकि हिमांशु सिंह के स्थिति साफ करने के बाद भी लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि नेहा सिंह राठौर के कानपुर कांड पर गीत गाए जाने की वजह से ही उनके पति की नौकरी गई है।

क्या है पूरा विवाद

कानपुर देहात के मड़ौली कांड की घटना को लेकर बीते दिनों नेहा सिंह राठौर ने गीत गाया था जिस पर उन्हें पुलिस ने नोटिस देकर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा था।  दरअसल 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित मड़ौली गांव में एक घटना हुई थी।

अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने की वजह से मां-बेटी की मौत हो गई थी जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार को बुलडोजर कार्रवाई पर घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है। वहीं शासन ने इस मामले में एसआईटी की दो टीमें जांच के लिए गठित की हैं।

‘माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा’, विधानसभा में गरजे सीएम योगी

उसी घटना के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात जिलाधिकारी (DM) को लेकर एक गीत गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी मामले को लेकर कानपुर देहात की अकबरपुर पुलिस ने नेहा के ससुराल और दिल्ली स्थित आवास पर 7 सवालों से भरा एक नोटिस पहुंचाया है और नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा है। नेहा के जवाब नहीं देने पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दूसरा नोटिस भी जारी किया जाएगा।

Exit mobile version