इंटरनेट की दुनिया में इस वक्त नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी की जोरदार चर्चा हो रही है। लोग तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं। प्रीवेडिंग शूट्स, वेडिंग के दौरान की तस्वीरें और मस्ती-मजाक करते वीडियो फैंस के दिल को लुभा रहे हैं। इस बीच ख़बर है कि यह नई-नवेली जोड़ी मुंबई में दस्तक दे चुकी है।
शाहरुख खान को अमिताभ बच्चन संग ‘मोहब्बतें’ का पहला सीन करते वक्त हुआ था कैसा अहसास?
एक बार फिर रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की फोटो वायरल हो रही है। दोनों को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दोनों हाथों में हाथ लिए मुस्कारते दिखे। दोनों के चेहरे पर लगातार मुस्कान देखी गई। नेहा ने इस दौरान लाइट ब्लू कलर का स्ट्रीप्ड को-आर्ड पहन रखा था। वहीं, रोहन बिल्कुल कैजुएल लुक मे दिखें। उन्होंने ह्वाइट कलर की स्वेरशर्ट और ब्लू कलर की पतलून पहन रखी थी। दोनों की जोड़ी काफी जच रही है।
दिवाली से पहले मिल सकता है एक और राहत पैकेज
बता दें, सल्फे क्वीन कही जाने वाली नेहा कक्कड़ ने लंबे समय के बाद अपने प्यार रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है। दोनों ने शानिवार यानी 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरद्वारे में फेरे लिए। नेहा जहां बॉलीवुड में अपने सुरों का जादू दिखाती हैं। वहीं, रोहनप्रीत सिंह पंजाबी सिंगर हैं। दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन सोमवार यानी 26 अक्टूबर को पंजाब में हुआ।