Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम नेहा शर्मा

Neha Sharma

DM Neha Sharma

गोण्डा। यूपी के गोण्डा जिले में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत के सभी 16 विकासखण्डों के 96 ग्रामों में जनसुनवाई आयोजित की गई। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने कहा कि प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।सभी विभागों को शिकायतों पर आख्या 3 दिवस में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने (Neha Sharma)  कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों की लापरवाही नहीं चलेगी। इसके साथ ही डीएम ने ग्राम चौपाल में प्राप्त शिकायतों पर सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है। पीडब्ल्यूडी, बिजली, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग समेत सभी अन्य को 3 दिन का समय दिया गया है।

इस दौरान डीएम (DM Neha Sharma)  ने किया साफ कि जनशिकायतों पर चलताऊ टिप्पणी या रिपोर्ट मंगाने की प्रवृत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

’21 सितंबर को राम मंदिर को उड़ा दिया जाएगा’, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma)  ने निर्देश दिया शिकायतकर्ताओं का पूरा विवरण दर्ज किया जाए और इसका फीडबैक लिया जाएगा।

Exit mobile version