बहराइच। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाली महिला से उसके पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने दो पड़ोसियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उसका आरोप है कि पड़ोसी रामकरन के घर में उसका आना-जाना है।
बुधवार को किसी काम से उसका पति गया था। इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया। घर में पहले से मौजूद एक अन्य युवक और पड़ोसी ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
गुरुवार को जब महिला का पति घर आया तो पत्नी ने पूरी आपबीती उसे सुनाई। पति ने तत्काल पत्नी को लेकर देहात कोतवाली पहुंचा और पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाल प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर रामकरन व ननके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।