Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पड़ोसी महिला का बयान- 13 जून की रात बंद थी सुशांत के कमरे की लाइट

Sushant June 13 night

सुशांत केस जांच सीबीआई

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। शनिवार को सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट पर पहुंची। इसी बीच सुशांत के पड़ोस में रहने वाली एक महिला का बयान सामने आया है।

युवराज सिंह : कैसे कोई मुंह में गुलाब जामुन रख कर भी बोल सकता है

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के कमरे की लाइट बंद थी। सिर्फ किचन की लाइट जलरही थी। ऐसा कभी होता नहीं था कि लाइट बंद हो। अक्सर सुबह 4 बजे तक सुशांत के घर की लाइट जलती थी। लेकिन उस रात 10.30-45 बजे के बीच लाइट बंद हो गई थी।

जांच अधिकारी करीब तीन घंटे से अधिक समय तक फ्लैट में रहे। इस दौरान जांच टीम ने पहले फ्लैट के बाहर से तस्वीरें खींची। इसके बाद फ्लैट के अंदर बेड रूम की तस्वीरें खींचीं और वीडियो रिकॉर्डिंग की।

अंकिता लोखंडे के घर पर हुआ गणपति बप्पा का आगमन, सुशांत को लेकर मांगी दुआ

सीबीआई की एक और टीम ने बांद्रा थाने का दौरा किया जहां उन्होंने अभिनेता की मौत की जांच करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई टीम ने इस मामले में दूसरी बार बांद्रा थाने का दौरा किया है।

Exit mobile version