Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नील नितिन मुकेश और परिवार कोरोना पॉज़िटिव, बोले- मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करों

neil nitin mukesh

neil nitin mukesh

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। जिसमें उनकी 2 साल की बच्ची नूर्वी भी शामिल है। वहीं नील नितिन मुकेश ने पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनके परिवार के सभी लोगों के हालात अभी कैसे हैं। हेल्थ अपडेट देने के दौरान कि सिर्फ उनकी मां ही ठीक हैं।

दो साल की बेटी भी संक्रमित

नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी सभी एहतियात बरतने के बाद भी वो और उनके परिवार वाले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे लिए ये कितना मुश्किल है कि नूर्वी को वायरस है। उसे भी पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन किस्मत से वो अभी किसी परेशानी में नहीं है। पहले के दो दिनों में उसे बुखार आया था, और इसीलिए हम सभी ने अपना टेस्ट करवाया था।… पापा, नमन, रुकमिनी और नूर्वी सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मां अभी ठीक हैं’।

सोनू सूद के बाद अर्जुन रामपाल हुए कोरोना संक्रमित

पापा की उम्र 70 साल है’

उन्होंने बताया- ‘सबसे खराब बात ये है कि इसके लिए कोई हार्ड और फास्ट नियम नहीं है। हर किसी को ये अलग-अलग तरीकों से हो रहा है। अभी तक हम सभी में माइल्ड लक्षण हैं। प्रार्थना करिए कि ऐसे ही रहें। पापा की उम्र 70 साल है लेकिन वो अभी ठीक हैं। मेरा भाई नमन asymptomatic है’।

प्लीज जितना हो सके घर पर रहें

नील का कहना है कि इस वायरस को जल्द ही खत्म किया जाना चाहिए। इसके साथ सभी को बहुत ज्यादा सावधानी से रहने चाहिए। उन्होंने कहा- ‘प्लीज गाइडलाइन्स का पालन करें, प्लीज जितना हो सके घर पर रहें। और प्लीज मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें’।

Exit mobile version