Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी से नेपाल के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने की शिष्टाचार भेंट

Nepal's CM Kamal Bahadur Shah met CM Yogi

Nepal's CM Kamal Bahadur Shah met CM Yogi

लखनऊ। सोमवार को नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस मुलाक़ात को भारत-नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने भारतीय पक्ष के साथ आपसी सहयोग, सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और व्यापारिक संभावनाओं पर चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच साझा हितों को लेकर सकारात्मक वातावरण में बातचीत संपन्न हुई।

भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई।

नागालैंड के शैक्षणिक अनुभव से संवरेगी यूपी की शिक्षा

यह मुलाकात भारत-नेपाल मैत्री संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Exit mobile version