बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाली नागरिक को 29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में मोतीपुर पुलिस और एसएसबी के जवान भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक विपिन सिंह, गणेश शंकर, विकास सिंह और एसएसबी के एसी गौतम शर्मा, विपिन कुमार की टीम बस्थनवा गांव के निकट देर शाम शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान एक युवक को गांव के पास से पकड़ा। उसके पास से 29 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
उन्होने बताया कि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है जबकि स्मैक तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तस्कर की पहचान नेपाल के शीतला बाजार वर्दिया वार्ड नंबर नौ निवासी वीरेंद्र परिहार पुत्र प्रेम बहादुर परिहार के रूप में हुई है।