Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्य देशों से नेपाल में प्रवेश पर 16 सितम्बर तक बढ़ी रोक

भारत-नेपाल सीमा

कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा सहित अन्य देसो से लगने वाली सभी सीमाओ से नेपाल में प्रवेश पर 16 सितम्बर की मध्य रात्रि तक के लिए रोक लगा दी गई है।

मंगलबार को नेपाल सरकार के प्रवक्ता सूचना एवं अर्थमंत्री युवराज ख़तिवड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय सीमा को 16 अगस्त तक के लिए सील किया हुआ था।  किन्तु अब बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए नेपाल सरकार ने इसे विस्तारित करते हुए 16 सितम्बर तक बढ़ा दिया है।

ख़ातिवाड़ा ने कहा कि स्वदेश आने वाले नेपालियों को यदि नेपाल आना ही पड़ा तो पहले से ही निर्धारित 10 मुख्य सीमा नाका का ही सहारा लेना होगा।

भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के जनपद कपिलवस्तु ने 16 अगस्त तक किया लॉकडाउन

उत्तर-प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर में स्थित भारत-नेपाल सीमा से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जनपद कपिलवस्तु में तीव्र गति से बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रसासन कपिलवस्तु ने मंगलवार सुबह से ही कपिलवस्तु जिले में पूर्णरूप से 16 अगस्त तक के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया है। लाकडाउन अनुपालन में छोटी बड़ी सभी सड़कें सूनी रहीं।

लाकडाउन का अनुपालन करवाने के क्रम में प्रमुख जिला अधिकारी दीर्घ नारायण पौडेल, एसपी जनपद नवराज अधिकारी, सशस्त्र एसपी ध्रुव कार्की और सेना के अधिकारी ने चाकर चौड़ा और मर्यादपुर सहित अन्य भारत-नेपाल बॉर्डरों का निरीक्षण किया।

Exit mobile version