काठमांडू। Nepal में जनकपुर जाने के लिए एक विमान से उड़ान भरने वाले यात्री उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए, जब वे पोखरा पहुंच गए क्योंकि यह स्थान उनके गंतव्य से 255 किलोमीटर दूर था। ‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार शुक्रवार को मौसम उड़ान के लिए बहुत अनुकूल नहीं था। इसलिए, एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को यथाशीघ्र विमान में बैठाने और उड़ान भरने का हर संभव मौके का इस्तेमाल कर रही थीं।
Science And Space : मिले सौरमंडल के बाहर के ग्रह से रेडियो संकेत
Nepal से आई खबर के अनुसार, बुद्ध एयर की उड़ान यू4505 को जनकपुर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिली। मीडिया में रविवार को आई एक खबर से यह जानकारी मिली। ‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार यह घटना शुक्रवार को बुद्ध एयर से यात्रा करने वाले 69 यात्रियों के साथ हुई।
Mars : क्या मंगल गृह पर संभव हो सकेगा जीवन? क्या था हॉकिंग का प्लान?
यात्रियों को विमान में बैठाया गया और विमान ने उड़ान भरी और उसके जनकपुर पहुंचने का अनुमानित समय दोपहर सवा तीन बजे था। उड़ान में पहले ही देरी हो चुकी थी लेकिन, जब विमान उतरा, तो यह उसके वास्तविक गंतव्य हवाई अड्डे की बजाय पोखरा हवाईअड्डा था।