उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने आज एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रय बाजार में करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव मय पुलिस बल व एसएसबी बल के साथ क्षेत्र में सीमा पर गस्त कर रहे थे।
उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पचपकडी गांव के चकमार्ग भारत-नेपाल सीमा के पास से आता दिखाई दिया । उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम व पता रसोज कुमार श्रेष्ठ पुत्र कृष्ण मान श्रेष्ठ निवासी आदर्श नगर वार्ड नं. 10 थाना ओड़ा प्रहरी कार्यालय जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया। तलाशी में उसके कब्जे से एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी न्यायालय सदर रवाना कर दिया गया है।