महाराजगंज। जिले की नौतनवा पुलिस ने नवीन मंडी से चोरी करते रंगे हाथ एक बाइक लिफ्टर उस समय गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जब वह चोरी कर भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के समय उसका दूसरा साथी भाग गया लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की गईं।
पुलिस के अनुसार बाइक चोर का पहचान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की रूपंदेही जिला के थाना धकधई ग्राम टिकरी के रूप में हुई है। इसका नाम राजेश यादव है। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी वह बाइक की चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स, बजाज सीटी, बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया। कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने बाइक लिफ्टर्स पर पैनी निगाह गड़ा रखी थी। मंगलवार को इसे बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।