Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल से लाई गई 1.20 करोड़ की चरस बरामद, नेपाली तस्कर गिरफ्तार  

smuggler arrested

1.20 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत- नेपाल से सटे बहराइच जिले में रविवार को नेपाल से तस्करी कर लाई गई 4 किग्रा चरस बरामद की गई है। चरस को यह तस्कर नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई करने की फिराक में था।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सीमा चौकी बलाईगांव और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।

किसान आंदोलन पर चर्चा से बचने के लिये शीतकालीन सत्र रद्द किया : संजय राउत

जानकारी के मुताबिक बलाईगांव के पास एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से आते दिखाई दिया। जब उसको रोका गया और पूछताछ की गई तो उसकी पहचान हरिजन बुधा, उम्र- 25 साल, जिला हुमला नेपाल के रूप में हुई। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो हशीश (चरस) बरामद की गई। बरामद की गई चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 1.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इसमें सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक सामान्य अभिषेक त्रिपाठी, आशीष उपाध्याय, नवीन सिंह धामी व अन्य कार्मिकों ने इस ऑपरेशन में भाग लिया और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से सुरिंदर कुमार और उनकी टीम शामिल थी।

लखनऊ: सरेशाम पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद पकड़े गए व्यक्ति को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version