वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur) अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह तीन दिवसीय भारत दौरे पर एक अप्रैल को भारत आएंगे। दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में आधिकारिक मुलाकातों के अलावा नेपाली पीएम वाराणसी भी जाएंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक से तीन अप्रैल के भारत दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है कि भारत नेपाल के बीच कुछ समय से चल रहे विवाद के बीच भारत-नेपाल संबंध एक बार दोबारा पटरी पर आने की ओर है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का भारत में यह लंबे समय के बाद दौरा हो रहा है।
वर्ष 2017 के बाद वह भारत आ रहे हैं। जुलाई 2021 में वह नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे। उसके पूर्व केपी शर्मा ओली के नेपाल के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत और नेपाल के बीच पारस्परिक संबंधों में दूरी आ गई थी। 13 जुलाई 2021 को ओली के पीएम पद से हटने के बाद शेर बहादुर देउबा ने नेपाल में पीएम की कुर्सी संभाली थी। उसके बाद से ही भारत से नेपाल के संबंधों के नए सिरे से बहाली की उम्मीद जगी थी।
केपी शर्मा ओली को बड़ा झटका, SC ने दिया शेर बहादुर को पीएम बनाने का आदेश
ललिता घाट पर बना पशुपति नाथ का मंदिर भी नेपाली शैली की होने की वजह से नेपाल और वहां के पर्यटकों को आकर्षित करता है। नेपाली बौद्ध भी सारनाथ आते रहते हैं। इसके अतिरिक्त भी काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के बीच प्राचीन काल से संबंध हैं। गंगा और बागमती नदी का गहरा नाता है। इस लिहाज से नेपाली पीएम का काशी दौरा दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने में मददगार साबित होगा।