Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होमगार्ड के घर हुई चोरी का खुलासा, भांजा गिरफ्तार

arrested

arrested

एटा। होमगार्ड के घर से हुई लाखों की चोरी का कोतवाली देहात थाना पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। घटना को मुंह बोले भांजे ने अंजाम दिया था।

कोतवाली देहात के ग्राम नगला गलू निवासी सतीश कुमार यादव होमगार्ड है। इन दिनों वह 112 पीआरवी कोतवाली देहात में चालक के तौर पर तैनात है। होमगार्ड ने पुलिस को बताया था कि 17 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी तथा रिवाल्वर चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार और स्वाट टीम प्रभारी शंभूनाथ ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर ग्राम गहेरी निवासी मंजेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, छह कारतूस 32 बोर व पांच कारतूस 12 बोर, 18 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य चीजें बरामद की हैं।

पूछताछ में अभियुक्त मंजेश ने स्वीकारा कि वह दूर के रिश्ते में होमगार्ड का भांजा लगता है। अग्निवीर परीक्षा देने के लिए काफी समय से सतीश के घर पर रुका हुआ था। सतीश और उसका परिवार मंजेश पर काफी विश्वास करता था। इसी विश्वास का फायदा उठाकर उसने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस चोरी के खुलासे में डॉग स्क्वायड टीम में तैनात डॉग एडमिन उर्फ राजा की अहम भूमिका रही है।

Exit mobile version