Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भतीजे ने सगे चाचा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

burnt in factory

सर्जिकल फैक्ट्री में लगी आग में दो और मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपने चाचा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया। इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव में रुपयों के लेन-देन के विवाद में बुधवार की शाम रामभरोसे ने अपने सगे चाचा बिंदा प्रसाद (55) के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

शिक्षकों के 15508 पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें चयन प्रक्रिया

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुरी तरह से झुलसे बिंदा प्रसाद की गुरुवार की शाम इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अतर्रा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामभरोसे को बिंदा से कुछ रुपये उधार लेने थे, जिसे बिंदा नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी।

बकरी-भैंस खरीदने के नाम पर समृद्ध जीवन फूड्स ने लिया लोगों से पैसा

सीओ ने बताया कि आग लगाने के आरोपी रामभरोसे को बुधवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके खिलाफ पहले हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब चूंकि बिंदा की मौत हो गयी है, इसलिए मामले में हत्या की धारा-302 जुड़ जाएगी।

Exit mobile version