Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाचा की फायरिंग से भतीजे की मौत, दो घायल

Firing

Firing

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र में रविवार की रात पड़ोसी के घर के सामने से निकलने को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच चाचा की फायरिंग (Firing) में बीच बचाव करने आए भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दो की हालत गोली लगने से गंभीर बनी हुई हैं। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से कस्बे में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अतरौली थाने के भरावन चौराहा निवासी मंगला चरण पाण्डेय और पड़ोस के यदुनाथ पांडेय के बीच खेत को लेकर बीती रात कुछ कहासुनी हो रही थी। दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई कि इस पर मंगला चरण पाण्डेय यदुनाथ के घर में घुस और दोनों के बीच काफी नोक-झोंक हुई और यदुनाथ ने मंगला चरण पाण्डेय के घर से बाहर निकलते ही पथराव कर दिया। पत्थरबाजी देख मंगला चरण पांडेय की ओर से शानू पाण्डेय पुत्र भगवान दीन पाण्डेय चोटिल हो गया। भाई को जख्मी देख शानू ने विरोध करते हुए मंगला चरण पाण्डेय को उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया।

इससे गुस्साएं मंगला चरण पाण्डेय ने रजत पाण्डेय (26) के सीने पर गोली मार दी। इसके अलावा विशाल पाण्डेय (24) पुत्र जितेन्द्र पाण्डेय और उसका भाई शानू पाण्डेय (28) गोली लगने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। गोलियों को आवाज सुनकर इलाकाई लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के अलावा सर्किल फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया पानी का पंप सेट लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मंगलाचरण पांडे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। इस फायरिग में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो युवक घायल हैं।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपित मंगला चरण पांडे को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया और आगे की विधिक कार्यवाही में लग गयी है। घटना को लेकर इलाके में बने तनाव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version