Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन के लिए भांजे ने की थी मामा की हत्या, साथी सहित गिरफ्तार

murder

murder

बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम मोहन पुरवा में शुक्रवार को हुई बुजुर्ग की हत्या (Murder) का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में मृतक के अभियुक्त भांजे सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। भांजे ने मामा की जमीन हासिल करने के लिए साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को थाना मटौन्ध क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव में एक बुजुर्ग का शव उसके घर में बरामद हुआ था। जिसके संबंध थाना मटौन्ध पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही थी। मृतक का भांजा नीतू वर्मा, जो लगभग दो महीने पहले से मृतक के पास ही रह रहा था और उनकी देखभाल करता था। घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसे संदिग्ध मानकर तलाश की जा रही थी।

उसे गोयरा मुगली चौराहा बांदा-महोबा रोड से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि अभियुक्त नीतू वर्मा के मामा भवानीदीन उर्फ भवनियां अविवाहित थे और कुष्ठ रोग के साथ चलने फिरने में असमर्थ थे।

मृतक के नाम करीब आठ बीघे जमीन थी जिसे पूर्व में वे अभियुक्त की सगी मौसी (मृतक की छोटी बहन) के लड़कों के नाम वसीयतनामा कर चुके थे। कुछ समय तक मौसी के लड़कों ने मामा की देखभाल की फिर छोड़कर चले गये। इस पर नीतू वर्मा ने एक वकील की सलाह पर उसी जमीन को अपने नाम वसीयत कराने के लिए सपरिवार मामा के पास रहकर उसकी देखभाल करने लगा।

मृतक ने खुश होकर अपनी आधी जमीन अभियुक्त नीतू वर्मा के नाम वसीयत कर दी। शेष आधी जमीन को भी वसीयत करने के लिए नीतू मृतक पर दबाव बनाता रहा। लेकिन मृतक द्वारा गांव के लोगों के उकसाने पर सारी जमीन किसी और को बेचने की धमकी दी जा रही थी। इसी बात से परेशान नीतू ने सारी जमीन हासिल करने के लिए अपने साथी रामकरन पुत्र जगदेव निवासी अकबई थाना खन्ना जनपद महोबा के साथ मिलकर नौ मार्च की रात्रि में घर में जाकर मामा का गमछे से मुंह, नाक व हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी और वहां से फरार हो गये। वारदात के बाद वह साथी के साथ दिल्ली भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version