सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमजानपुरा में जमीन के लालच में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक भांजे (nephew) ने अपने मामा (uncle) को ही मौत के घाट उतार (murder) दिया। आज सुबह शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमजानपुरा निवासी लगभग 50 वर्षीय तहसीन उर्फ राजा का शव बरामद होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि तहसीन के पास 21 से 22 बीघा जमीन है। जिसको लेकर उसका अपने भांजे के मन में जमीन को लेकर लालच आ गया। भांजा अपने मामा तहसीन के साथ ही रहता था।
इसी के चलते भांजे ने अपने मामा तहसीन की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बाबत पुलिस ने जानकारी ली।
उधर, पुलिस ने हत्यारोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मृतक के भांजे द्वारा ही मामा की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है और अभी घटना की जांच की जायेगी, ताकि हत्या में कोई ओर शामिल तो नही है।